ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमशेदपुर, स्वदेशी जागरण मंच के झारखण्ड प्रान्त के संयोजक श्री राजेश उपाध्याय जी, सह संयोजक श्री ज्ञानदेव टुडू जी, जमशेदपुर विभाग के सह संयोजक श्री अमित मिश्रा जी, जिला संयोजिका श्रीमती राजपति जी, स्वावलम्बी भारत अभियान के जिला समन्वयक श्री पंकज सिंह जी एवं सह संयोजक श्री अमलेश झा जी के द्वारा दिया गया वक्तव्य.

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर महानगर में दिनांक 13-14 मई 2023 को स्वावलम्बी भारत अभियान की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन तुलसी भवन बिस्टुपुर में होने जा रहा है। संघ की प्रेरणा से स्वावलम्बी भारत अभियान की शुरुवात पिछले वर्ष 12 जनवरी से समवैचारिक 11 संगठनो ने किया और उसका समन्वयक स्वदेशी जागरण मंच को बनाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देनेए देश में ज्यादा से ज्यादा उद्यमिता में युवाओं की सहभागिता बने एवं सरकार की योजनाओं का लाभ देश के हर युवा को मिले।

1947 में राजनैतिक स्वतंत्रता के बाद एवं पिछले 30 वर्षों की वैश्वीकरण की नीतियों के मिश्रित परिणाम मिले हैं। जबकि इस अवधी के दौरान सकल घरेलु उत्पाद की वृद्धि उसके पूर्व के 40 वर्षों की नियोजित वृद्धि की तुलना में अधिक थीए किन्तु रोजगार के अवसर अनुपातिक रूप से निर्मित नहीं हुए। हर वर्ष भारत की जनसँख्या में करीब 1.2 करोड़ लोग जुड़ते जाते हैं। आज देश के दो तिहाई जनसँख्या की उम्र ३५ साल से कम है और इस दृष्टि से भारत विश्व का सबसे युवा देश है। 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग में ही 37 करोड़ युवा है। वर्तमान में रोजगार सृजन सबसे बड़ी एवं गंभीर चुनौती है।

अभी भारत में संगठित क्षेत्र( सरकारी,अर्धसरकारी व प्राइवेट मिलकर ) की नौकरियां केवल 6-7% हैं , जबकि कच्ची, ठेके पर, दिहाड़ीदार व अन्य सब मिलकर भी 20-21% तक होती हैं। शेष 79-80% लोग कृषि, लघु कुटीर उद्योगों, स्वरोजगार से अपना रोजगार पाते हैं जबकि सामान्य युवा वर्ग नौकरी, विशेषकर सरकारी या बड़ी कंपनी को ही रोजगार मानते हैं। इन परिस्थितियों में हमे एक ऐसी राष्टीय सोच की आवश्यकता है जो युवाओं को स्थायी रोजगार की सुविधा प्रदान करे और जो उत्पादक भी हो।

भारत सरकार ने देश के जीडीपी को 10 ट्रिलियन बनाने का सपना देख है। यह अकेले सरकार से संभव नहीं है। इसमें पूरे समाज को सहभागी बनने की आवश्यकता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के हर युवाओं को रोजगारयुक्त बनना और समाज की मानसिकता जो नौकरी की ओर बनी हुई है उसे बदल कर स्वरोजगार एवं उद्यमिता की ओर ले जाना है।

देश की आर्थिक परिदृश्य को बदलने हेतु और समाज में “नौकरी लेने वाला के बजाय नौकरी देने वाला” बनाने की मानसिकता युवाओं में पैदा करने हेतु स्वावलम्बी भारत अभियान की संरचना की गयी है। इसी अभियान के तहत जमशेदपुर में पुरे झारखण्ड प्रान्त स्वदेशी जागरण मंच एवं अन्य सहयोगी संगठन जैसे वनवासी कल्याण आश्रम, भाजपा , लघु उद्योग भारती , ग्राम पंचायत समिति , भारतीय किसान संघ ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ,विश्व हिन्दू परिषद, सहकार भारती, भारतीय मजदूर संघ के 24 ज़िलों से 200 प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इस दो दिवसीय कार्यशाला में कुल 11 सत्र होंगे जिसका उद्घाटन दिनांक 13 मई 2023 को तुलसी भवन बिस्टुपुर में प्रातः 10 बजे से होगा। इस अभियान में प्रमुख विषय स्वावलम्बी भारत अभियान एवं स्वदेशी जागरण मंच की विकासयात्रा, स्वावलम्बी भारत अभियान में महिलाओं की भूमिका, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता सत्र जिला रोजगार सृजन केंद्र का संचालन . अर्थसंग्रह एवं पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की भूमिका पर परिचर्चा सत्र ए स्वदेशी मेला, स्टार्टअप, अभियान की में आदिवसी समाज की अहम भूमिका, झारखण्ड स्वावलम्बी भारत अभीयान में प्रचार तंत्र की भूमिका और आगामी कार्यक्रम एवं उसकी रूपरेखा होगी।

इस कार्यक्रम में आये हुए प्रतिनिधियों को प्रमुख रूप से स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक श्री अरुण ओझा जी, अखिल भारतीय संघर्षवाहिनी प्रमुख श्री अन्नदाशंकर पाणिग्रही जी, अखिल भारतीय सह संघर्षवाहिनी प्रमुख श्री बन्दे शंकर जी, मंच के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं भारत सरकार के अधीन खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूरी भारत के सदस्य श्री मनोज सिंह जी, क्षेत्रीय संगठक श्री अजय उपाध्याय जीए क्षेत्रीय संयोजक श्री अमरेंद्र सिंह जी प्रान्त संयोजक श्री राजेश उपाध्याय जी सह संयोजक ज्ञानदेव टुडू जी राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के श्री इन्दर अग्रवाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button