चीनी व्यवसायी से पिस्टल भिड़ाकर 15 लाख रुपए की लूट…

- वैशाली में चीनी व्यवसायी को पिस्टल भिड़ाकर 15 लाख रुपए लूट ले गए अपराधी।इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने थाना में कांड दर्ज करा दिया है।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई लेकिन अभी तक लुटेरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है।
वैशाली बिहार में लूट की वारदात लगातार बढ़ रही है।ताजा मामला वैशाली का है जहां सोनपुर में बेखौफ अपराधियों ने चीनी के थोक व्यवसायी से हथियार के बल पर 15 लाख रुपये लूट लिए।घटना इलाके के नयागांव थाना के सितारगंज बाजार के पास की है।पीड़ित चीनी व्यवसायी गंगासागर राय सोनपुर गोला बाजार के रहने वाले हैं।उन्होंने बताया कि गड़खा और शीतलपुर इलाके के खुदरा विक्रेताओं से वो रुपया लेकर सोनपुर लौट रहे थे इसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधियों ने उनकी बाइक की चाभी छीन ली और फिर पिस्तौल के बल पर कैश लूट कर फरार हो गए।इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने थाना में कांड दर्ज करा दिया है।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई लेकिन अभी तक लुटेरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है।लूट की इस घटना के बाद से व्यवसायी दहशत में है।