जमशेदपुर, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी, कालिमंदिर हरहरगुट्टू दुर्गा पूजा पंडाल उद्घाटन एक सामाजिक सन्देश देते हुऐ संपन्न हुआ ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, इस इतिहासिक उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा और कम्युनिटी बेस्ड आर्गेनाइजेशन ( किन्नर ) कि फ्रांसिस सुंडी ( अध्यक्ष ) अमरजीत शेरगिल (महासचिव ) एवं आनंदी शेरगिल ( उपाध्यक्ष ) ने फीता काटकर उद्घाटन किया । इस वर्ष भक्तो और श्रद्धालुओं को मां दुर्गा के साथ विशाल के शिव कि मूर्ति और 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने मिलेंगे । इसमें लाइटिंग पंडाल का आकर्षण का केंद्र रहेगा, उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद राजकुमार सिंह ने कहा की मां दुर्गा के नौ रूपों में मां स्कंदमाता शांति का प्रतीक होता है यह उद्घाटन समारोह सामाजिक बदलाव लाने को समर्पित था! आज के दिन पूजा कमिटी ने पंडाल का पट खोल कर पूरे शहर में भी शांति का संदेश दिया है, इस अवसर समिति के अध्यक्ष मनीष महाकुड़ , महासचिव संदीप सिंह, कोषाध्यक्ष गणेश कुमार, चंदन सिंह, अमरजीत सिंह, , वरुण मुखर्जी, बंटी कुमार, राजीव कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।