प्रमुख खबरेंराज्य

जमशेदपुर , पुलिस ने लोगों के खोये हुए मोबाइल को बिस्टुपुर थाना के पुलिस सभागार में वापस किया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग के तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए लोगों के खोये हुए मोबाइल को बिस्टुपुर थाना के पुलिस सभागार में वापस किया । कुल 285 शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से खोया मोबाइल को वापस लौटाया गया.।गौरतलब हो की इससे पूर्व भी लोगो को पुलिस ने मोबाइल वापस किए थे। बिस्टुपुर थाना मे एक शिविर लगाकर लगभग 285 खोये मोबाइल को उनके ओनर को वापस किया गया, जिले के एसएसपी कौशल किशोर ने कहां की 10 महीने में यह छठी बार इस तरीके का कैंप लगाकर लोगों को मोबाइल वापस किया जा रहा है । वहीं एसएसपी ने कहा की किसी का मोबाइल गुम हो गया है या फिर किसी आपराधिक घटना में छिन गया हो। इस तरीके के मामले पुलिस के पास आए हैं तो जमशेदपुर पुलिस के व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से सूचना दिए हैं उन सूचना के आधार पर हमारे टेक्निकल सेल के पदाधिकारी ने वैसे मोबाइल को बरामद किया है।

वही मोबाइल की आशा छोड़ चुके लोगों को उनके मोबाइल अब वापस मिल रहे हैं. वैसे गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर यहाँ लोग भी काफ़ी ख़ुश नजर आये और जिला प्रशाशन के प्रति आभार व्यक्त किया। वही बिरसानगर के छात्रा का मोबाइल घर से चोरी हो गया था और वह मोबाइल पाकर काफी खुश नजर आ रही है और जमशेदपुर पुलिस की खूब तारीफ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!