ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमशेदपुर, प्रत्येक वर्ष की भाँति सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में आयोजित की गई ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : २ जुलाई, प्रत्येक वर्ष की भाँति सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में हिन्दी रचनाधर्मिता पर आधारित एकदिवसीय कार्यशाला युवा रचनाकार” आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता संस्थान के न्यासी श्री अरुण तिवारी एवं संचालन श्री प्रकाश मेहता ने की । जबकि विषय प्रवेश मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री यमुना तिवारी व्यथित ने किया । मुख्य अतिथि के रुप में जमशेदपुर को-आपरेटिव काॅलेज के प्राचार्य डाॅ० अमर सिंह मंचासीन रहे । कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं श्रीमती माधवी उपाध्याय के सस्वर सरस्वती वंदना से हुई । तत्पश्चात स्वागत वक्तव्य संस्थान के उपाध्यक्ष श्री रामनन्दन प्रसाद ने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर नगर के २० विद्यालयों के छात्र – छात्राओं, उनके शिक्षकगण तथा नगर के ख्यातिलब्ध साहित्यकारों ने भाग लिया ।

विभिन्न सत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में काव्य सत्र की विशेषज्ञ राजेन्द्र विद्यालय की पूर्व शिक्षिका श्रीमती छाया राय तथा समन्वयक श्री अशोक पाठक ‘स्नेही’, कथा सत्र के विशेषज्ञ साहित्य समिति तुलसी भवन के भाषाविद् , पुरातत्वविद् एवं साहित्यकार श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी तथा समन्वयक डाॅ० अजय कुमार ओझा एवं पत्रकारिता सत्र के विशेषज्ञ स्थानीय हिन्दी दैनिक ‘प्रभात खबर’ के वरिष्ठ सम्पादक श्री संजय मिश्र तथा समन्वयक श्री ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र रहे ।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में उपस्थित छात्र- छात्राओं द्वारा स्वरचित काव्य पाठ के पश्चात सारे प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । जबकि उनके शिक्षक – शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया । मौके पर मुख्य रुप से सर्वश्री / श्रीमती अरुणा भूषण शास्त्री, विद्यासागर लाभ, गुहाराम, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’, नीलिमा पाण्डेय, उपासना सिन्हा,वसंत जमशेदपुरी, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, डाॅ० उदय प्रताप हयात, वीणा कुमारी नंदिनी, ममता कर्ण, अजय प्रजापति, शकुंतला शर्मा, मनोकामना सिंह ‘अजय’, सूरज सिंह राजपुत, डाॅ० संजय पाठक ‘सनेही’ एवं अन्य उपस्थित रहे ।
अंत में संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री विमल जालान द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!