अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : एक वारंटी पौआखाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रसिया कॉलोनी निवासी शक्ति लाल हरिजन पिता हरि पद्दु दास को पौआखाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष आरीज एहकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश सह विशेष न्यायाधीश 4 किशनगंज SPL NO-362/17(840/17) के फरार वारंटी शक्ति लाल हरिजन को पौआखाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।