राज्य
जमशेदपुर : पूर्व सीएम रघुवर दास से मिले किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीतीश, पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात ही. इस दौरान नीतीश ने रघुवर दास को भाजपा का पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी. इस दौरान नीतीश ने श्री दास से किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए उनके उन्नयन आदि पर बात की. साथ ही नीतीश ने रघुवर दास को भरोसा दिलाया कि छात्र शक्ति व युवा शक्ति हमेशा की तरह उनके साथ है.