जमशेदपुर, जुगसलाई यातायात प्रभारी संगीता कुमारी ने सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ चलायी अभियान , वसूले जुर्माना।.

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, जुगसलाई यातायात प्रभारी संगीता कुमारी की अनोखी पहल देखने को मिली , जहाँ आज वह खुद जुगसलाई मार्केट में में रोड बाटा चौक से लेकर स्टेशन काली मंदिर तक जितने भी अवैध पार्किंग थे सबको अनाउंसमेंट करके हटवाया और हिदायत दी की पीली रेखा के अंदर गाड़ी को पार्किंग करें।
आपको बता दें की आये दिन सड़क के किनारे पार्किंग करने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। लोग मार्केट में आते हैं और जहां-तहां गाड़ी पार्क कर देते हैं जिससे दूसरे गाड़ी वाले को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
दुर्गा पूजा के मद्देनजर बाइक खड़ी करने वाले को हिदायत देकर छोड़ दिया गया और कार वालो को फाइन काटा गया है लेकिन अगली बार उन पर फाइन भी काटा जा सकता है। इस अभियान में जुगसलाई यातायात प्रभारी संगीता कुमारी के साथ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर किशोर मुंडा, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे