राज्य

जमशेदपुर, टाटा स्टील और ट्यूब्स के कर्मचारियों के बोनस को लेकर आया फैसला, जानिए कितने प्रतिशत मिलेगा बोनस।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , टाटा स्टील के कर्मचारियों का बोनस समझौता सोमवार को हो गया. काफी ज्यादा और बहस के बाद टाटा स्टील मैनेजमेंट 20 फ़ीसदी
बोनस देने को राजी हो गई. सोमवार को जमशेदपुर के उप श्रम आयुक्त राकेश कुमार की देखरेख में बोनस समझौता पर टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से एचडी टीवी नरेंद्र और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू और अन्य पदाधिकारी के बीच हस्ताक्षर हुआ।

कर्मचारियों को पिछले साल भी 20 फ़ीसदी बोनस मिला था. पुराने फार्मूले के आधार पर ही बोनस का समझौता हुआ है लेकिन उस समझौते के तहत राशि काफी कम थी, लेकिन टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू ने इसको लेकर वीटो पावर लगाया और महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश सिंह के साथ मिलकर सीधे टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन से बातचीत की जिसके बाद यह राशि 20 फीसदी तक पहुंच पाई। अभी समझौता को लेकर कमेटी मेंबरों की बैठक होगी जिसमें सारी जानकारी विस्तृत रूप से दी जाएगी की अधिकतम और न्यूनतम राशि होगी । इसके बाद पूरी रिपोर्ट आपके शार्प भारत नए सिरे से अपडेट करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!