राज्य

जमशेदपुर, गांधी जयंती पर बिष्टुपुर खादी भवन में डीसी-एसएसपी ने किया बापू को नमन।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , शहर के बिष्टुपुर लाइट सिग्नल के समीप झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग भवन में गांधी जयंती पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व एसएसपी किशोर कौशल सहित जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के कई पदाधिकारियों ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों को खादी के उत्पादों के उपयोग करने की अपील की. इससे बुनकरों को उनके मेहनत का उचित मूल्य मिल सकेगा। एसएसपी ने कहा कि बापू के मूल्यों एवं विचारों को प्रसारित करने में खादी की अहम भूमिका है।

मौके पर जमशेदपुर खादी भवन के प्रबंधक विभूति कुमार राय ने बताया कि गांधी जयंती पर लोगों के लिए आकर्षक छूट दी जा रही है, जो आगामी 31 जनवरी, 2024 तक लागू रहेगी। इसमे खादी वस्त्रों में 20 प्रतिशत व रेडीमेड उत्पादों में 25 प्रतिशत की छूट का शुभारंभ किया गया।
बापू को नमन करनेवालों में प्रशासनिक अधिकारियों में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीडीसी मनीष कुमार, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, डीपीआरओ रोहित कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में विभूति के साथ राकेश कुमार गुप्ता, सुमन पिंगुआ, रितिका प्रियदर्शिनी, रूबी परवीन, संगीता, कंचन मिश्रा सहित कई कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button