राज्य

जमशेदपुर, चर्च स्कूल बेल्डीह द्वारा चर्च स्कूल बेल्डीह के परिसर में प्री–प्राइमरी का वार्षिक खेल-कूद दिवस का आयोजन किया गया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती विभूति डी. आदेसरा (स्पोर्ट्स इवेंट एंड ट्रेनिंग सेंटर टाटा स्टील लिमिटेड) रहीं। रेव. मनोज चरण कि प्रार्थना के द्वारा इस कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। प्रधानाचार्या श्रीमती एस्तर मोहंती के द्वारा स्वागत संबोधन भाषण दिया गया एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती प्रोमिला जोशुआ ने गुलदस्ता एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान किये। मुख्य अतिथि श्रीमती विभूति डी. आदेसरा के द्वारा विद्यालय के ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने अपने उत्साहवर्द्धक भाषण के द्वारा बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए कार्यक्रम को प्रारंभ करने कि उ‌द्घोषणा की, तत्पश्चात नर्सरी कक्षाओं के विद्यार्थियों में उत्कृष्ट ड्रिल प्रस्तुत की। प्री प्राइमरी विद्यार्थियों के मध्य खेल-कूद के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया तत्पश्चात इनके मध्य पारितोषक वितरण किये गए।

इस खेल-कूद दिवस समारोह के विशिष्ट अतिथि डा. हसन इमाम मल्लिक (इन्टरनेशनल हैंडबॉल कोच टाटा स्टील) का अभिनन्दन कर उन्हें गुलदस्ता और स्मारकचिन्ह प्रदान किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती एस्तर मोहंती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज-अवरोहण किया गया। इस वार्षिक खेल- कूद दिवस का समापन राष्ट्रीय-गान द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम कि सफलता का सारा श्रेय चर्च स्कूल के प्रबंधक, स्टाफ एवं विद्यार्थियों को जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!