राज्य

जमशेदपुर , अध्यक्षता श्रीमती नीतू कुमारी ने सावन महोत्सव‌ की बैठक रखी गई ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की ओर से जमशेदपुर में महिला समिति कि ओर से सावन महोत्सव 20 अगस्त दिन रविवार को बहुत ही धूमधाम से कल्चरल प्रोग्राम के साथ मनाया जाएगा। सावन महोत्सव की अध्यक्षता श्रीमती नीतू कुमारी ने केबल टाउन D5 11 क्वार्टर में की । जिसमे अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश साह एवं पदाधिकारियों महिला एवं पुरुष दोनों उपस्थित रहे । बैठक शांति पूर्वक ढंग से हुई बैठक में महिला समिति ने और कुछ महिलाओं को जोड़कर संगठन को और भी मजबूत किया गया। समाज के उपस्थित हुए लोग हीरा देवी, मंजू देवी, अंबे ठाकुर, शोभा देवी, भगवंती मरकाम, ज्योति कुमारी, चंपा देवी, अंजू देवी, विद्यावती देवी, ,शांति देवी,मदन साह, मुन्नालाल, रामेश्वर प्रसाद, कमल देव प्रसाद, शत्रुघ्न साह, कामेश्वर साह, मनोज प्रसाद , मुन्ना प्रसाद, सोहन साह, और आदि लोग उपस्थित रहे । सभा के अंत में श्रीमती हीरा देवी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!