अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पटना पुलिस की टीम और अपराधियों से मुठभेड़ में दर्जनों राउंड गोलीबारी, कुख्यात अभिषेक सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे…

पटना 20 मई रविवार की दोपहर नौबतपुर का बेला गाँव का इलाका अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा।दो तरफा गोलीबारी की खबर से ग्रामीण अपने दरवाजे-खिड़कियों को बंद कर घरों में दुबक गए।एकाएक कई थानों की भारी फोर्स बेला गांव को चारों तरफ से घेरकर गोलीबारी करने लगी।दूसरी तरफ से कुख्यात अपराधी अभिषेक और विकास ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर मोर्चा ले लिया।पटना पुलिस की टीम और अपराधियों से मुठभेड़ में दर्जनों राउंड गोलीबारी की खबर है।इस बीच पुलिस टीम के हत्थे कुख्यात अभिषेक सिंह चढ़ गया।पुलिस को अभिषेक के पास से 9 एमएम के पिस्टल सहित दो लोडेड मैगजीन भी बरामद हुआ है।इस मुठभेड़ के दौरान खबर मिल रही है कि कुख्यात विकास सिंह फरार होने में कामयाब हो गया है।अभिषेक सिंह और विकास पर पटना और नौबतपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।विकास के घर से पूर्व

में दर्जनों हथियार बरामद हो चुका है।दोनों का कनेक्शन रणवीर सेना से रहा है।मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान नौबतपुर थानेदार रमाकांत तिवारी बाल बाल बचे हैं।एसएसपी मनु महाराज के निर्देशन में पूरी पुलिसिया कार्रवाई हो रही है।पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर दोनों कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बेला गांव पहुंची थी तभी अपराधियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।जिसके जवाब में पुलिस टीम ने भी गोलीबारी करना शुरू किया।मौके पर कई थानों की पुलिस टीम बेला गांव का चप्पा-चप्पा और एक-एक घर को खंगाल रही है।गिरफ्तार अभिषेक सिंह,भोजपुर जिले के चांदी थाना अंतर्गत लोदीपुर गांव का रहने वाला है।भोजपुर जिले में अभिषेक सिंह के खिलाफ हत्या,लूट, रंगदारी और गोलीबारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।घटना के बारे में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अभिषेक सिंह साथी विकास सिंह के साथ मिलकर किसी अपराध की योजना बना रहा था।इसी गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस टीम ने अभिषेक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीँ अन्य बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर