किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जुगाड़ वाहन
जुगाड़ वाहन पर सामान ढोने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, एवं जुगाड़ वाहन सड़कों पर यमराज बनकर दौड़ रही है, प्रतिबंध के बावजूद भी सड़कों पर वे-रोक टोक जुगाड़ वाहन का परिचालन धड़ल्ले से जारी है

किशनगंज, 07 नवंबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिलेभर की सड़कों पर परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रही जुगाड़ वाहन। कंपनी से मिलने वाले वाहन को मॉडिफाई कर दूसरी शक्ल दे कर जुगाड़ वाहन बना कर सड़को पर दौड़ाया जा रहा है। जुगाड़ वाहन पर सामान ढोने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। जुगाड़ वाहन सड़कों पर यमराज बनकर दौड़ रही है। प्रतिबंध के बावजूद भी सड़कों पर वे-रोक टोक जुगाड़ वाहन का परिचालन जारी है। गौरतलब हो कि जुगाड़ वाहन से निकलने वाला धुआं पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। अगर बात करें सरकारी राजस्व की तो जुगाड़ वाहन से सरकारी राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है।