अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : खटाल में आग लगने से मवेशियों की मौत, आग की लपट देखकर स्थानीय जनता हुए बेहाल..

पटना/अमित कुमार, आज 5 अप्रैल 2020 को जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह‌्वाह‌न पर पूरे देश की जनता साथ मिलकर अपने घरों के छत पर एवं अपने दरवाजे पर दीप जलाकर तथा मोबाइल के फ्लैशलाइट जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में लड़ रहे वीर चिकित्सकों एवं पुलिस प्रशासन के हौसलों को और मजबूत करने के लिए रात्रि 9:00 बजे का इंतजार कर रहे थे कि कब 9:00 बजे और 9:00 बजे से लेकर 9:09 मिनट तक इस घड़ी को ऐतिहासिक बनाया जा सके।इसी बीच राजधानी पटना के न्यू बाईपास स्थित रामकृष्ण नगर मोहल्ले की एक खटाल में भयावह आग लग गई, जिससे काफी जान माल की क्षति पहुंचने की बात सामने आ रही है।सूत्रों के हवाले से यह खबर है की इस खटाल में करीब 15 से 20 गाय, भैंस होने की बात कही जा रही है। उनमें करीबन 4 पशुओं की जलकर मौत हो गई है।गौरतलब हो कि आग लगने का कारण बताया जा रहा है की खटाल के बगल में कबाड़ की दुकान में खाना पकाया जा रहा था, उसके बाद कबाड़ खाने में आग लगी और फिर उससे सटे खटाल में भयानक आग लग गई। बताते चलें कि इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रशासन को सूचित किया गया और तत्परता दिखाते हुए स्थानीय प्रशासन ने तुरंत दमकल गाड़ी को उक्त आगजनी के स्थान पर बुलाकर आग पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!