जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सात निश्चय पार्ट 2 के तहत हर खेत को पानी योजना के प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ हिंदी भवन सभाकक्ष में बैठक की तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-बैठक में अवगत कराया गया कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर समिति का गठन किया गया है। जिला स्तर पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग की टीम गठित है। साथ ही प्रखंड स्तर पर जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं कनिया अभियंता बिजली विभाग का टीम गठित है जिसके द्वारा योजना का क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग की जानी है।
बैठक में सिंचित/ असिंचित क्षेत्र का मैप कृषि विभाग द्वारा प्रखंडवार तैयार रिपोर्ट जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने इस आशय का प्रखंडवार विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । साथ ही उप विकास आयुक्त को जिला स्तर पर बैठक अति शीघ्र आयोजित कर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सरकार की महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना पार्ट 2 के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सशक्त मॉनिटरिंग एवं समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया।