किशनगंज : सूचना एवम जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में जल जीवन हरियाली दिवस का पटना में आयोजन
कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट किया गया, जिलाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को देखा एवं लाभान्वित हुए, परिचर्चा में जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने, अपने आसपास के तालाब नदी पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करने, आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करने, बिजली का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करने का किया आग्रह
व्यापक जन सहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा, जन-जन का अभियान बनाने में मीडिया की भी अहम भूमिका: जिलाधिकारीकिशनगंज, 07 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सूचना एवम जनसंपर्क विभाग, बिहार के तत्वावधान में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन पटना स्थित सूचना एवम जनसंपर्क विभाग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी का संबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किशनगंज सहित सभी जिला मुख्यालयों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया एवं सभी पदाधिकारी उनके विचारों से लाभान्वित हुए। समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी तुषार सिंगला सहित जिला प्रशासन तथा अन्य सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहकर वक्ताओं के विचारों से अवगत हुए। इस अवसर पर डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार कार्यालय कक्ष में जल जीवन हरियाली अभियान विषय पर परिचर्चा भी आयोजित की गई। डीएम के द्वारा लोगों को संदेश दिया कि जल जीवन हरियाली है, तभी हमारा जीवन है। सभी जीवो का जीवन इसी जल, जीवन और हरियाली से संयुक्त है। डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने, अपने आसपास के तालाब नदी पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करने, आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करने, बिजली का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करने का आग्रह किया है। कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम से वरीय पदाधिकारी का अभिभाषण का लाइव टेलीकास्ट किया गया। किशनगंज में आयोजित परिचर्चा में स्थानीय वक्ताओं के द्वारा जल जीवन हरियाली के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया और जन-जन से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जल जीवन हरियाली दिवस हर माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित की जाती है, इसी क्रम में 07 नवंबर को सूचना एवम जनसंपर्क विभाग, बिहार को परिचर्चा में प्रस्तुति करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस परिचर्चा में आईपीआरडी मुख्यालय से वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी जिलों में इसका लाइव टेलीकास्ट किया गया। इस अवसर पर जल जीवन हरियाली विषय पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। गौर करे कि शुरूआत में वर्ष 2012 में हरियाली मिशन की शुरुआत की गई थी। 2 अक्टूबर, 2019 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जल जीवन हरियाली मिशन की शुरुआत की गई थी और हरियाली मिशन को इसका भाग बना दिया गया। परिचर्चा में डीएम ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान को जन-जन का अभियान बनाने में मीडिया की भी अहम भूमिका है। उक्त कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला समन्वयक जल-जीवन-हरियाली सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहें।