राज्य

एमएसएमई पटना ने पटना के एक निजी अस्पताल को स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत दस डस्ट बिन किया सुपुर्द॥

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, पटना के सौजन्य से निजी (रूबन) हॉस्पिटल, पटना में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत दिनांक सोमवार को 10 डस्ट बिन कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार, द्वारा डॉ सत्यजीत कुमार सिंह, चेयर पर्सन को सुपुर्द किया गया।निदेशक प्रदीप कुमार ने कार्यालय के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्र्म के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और लोगों को स्वच्छ रहने एवं आसपास सफाई की महता के बारे में जानकारी दी।

हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सत्यजीत कुमार सिंह नेएमएसएमई पटना कार्यलय के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के संयोजक संजीव आज़ाद, सहायक निदेशक ने एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर वहाँ के डॉ सतीश कुमार, प्रशासन भी मौजूद थे। कार्यालय के तरफ से जितेंद्र कुमार ने सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!