District Adminstrationकिशनगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : गरीबो तक पहुंचे स्वास्थ्य सेवाएं-इजहारूल हुसैन

विभिन्न तरह की बीमारियों से पीड़ित लोगों ने कराई जांच, दी गई सलाह, सपरिवार मेले में आकर उठायें लाभ:-सिविल सर्जन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले के आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिसके आलोक में जिले में भी 18 से 26 अप्रैल तक प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेले का अयोजन किया जा रहा है। जिले के पोठिया प्रखंड में स्थानीय विधायक इजहारूल हुसैन के द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का उद्धाटन किया गया। इस मौके पर बीडीओ छाया कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार, डीपीएम् डॉ मुनाजिम, डीपीसी विश्वजीत कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कौशल कुमार, आंख, कान, दांत सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, जीविका कर्मी, महिला पर्यवेक्षिकाP, पंचायती राज कर्मी, शिक्षा विभाग के कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी मौजूद रहे। प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुए विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा हम लोगों का कर्त्तव्य बनता है कि गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच बनायें। स्वास्थ्य विभाग की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुँचायें। तभी हम एक स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना कर सकते हैं। एक स्वस्थ्य समाज ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जन-जन तक सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुँच सके। इसके लिए इस प्रकार के मेले का आयोजन सरकार द्वारा समय-समय पर कराया जाता है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ, अमृत महोत्सव पर सरकार द्वारा देश के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले का अयोजन किया जाना सराहनीय कदम है। प्रखंड स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने स्वास्थ्य मेले के आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में जिले के भी प्रखंडों से समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न तिथियों को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाना है। इस मेले में आये सभी लोगों को आभा कार्ड भी प्रदान किया जाना है। जिसका लाभ उन्हें भविष्य में अपनी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ लेने में मिल सकेगा। स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड बनाने के भी दिशा-निर्देश सरकार द्वारा दिये गये हैं। वहीं इस मेले में मोतियाबिंद पंजीकरण की भी व्यवस्था रहेगी। इस प्रकार के स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोग आयें। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के साधनों का भी उपयोग किया जा रहा है। इन स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य शिक्षा और स्वस्थ जीवनशैली के साथ-साथ रोगों का शीघ्र पता लगाने और उपचार की सुविधा और जानकारी निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। यहाँ कई प्रकार की जांच सहित नैदानिक सेवाएं और विभिन्न बीमारियों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सी परामर्श एक साथ उपलब्ध करायी जाएगी। आप सभी से विनम्र आग्रह है कि आप अपने परिवार सहित इन स्वास्थ्य मेलों में आएं और इसका लाभ उठायें।

लोगों को उचित स्वास्थ्य सलाह दी गईः

बीडीओ छाया कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में कई तरह की बीमारियों की जांच के लिए स्टॉल लगाए गए थे। सभी स्टॉल का मैंने जायजा लिया। वहां पर लोगों की जांच की व्यवस्था थी। जांच के बाद लोगों को उचित स्वास्थ्य सलाह दी जा रही थी। इसे लेकर लोगों में भी काफी उत्साह था। स्वास्थ्य मेला में कई तरह की बीमारियों की जांच की गई। कुछ जांच की रिपोर्ट तत्काल दी गई तो कुछ की रिपोर्ट एक-दो दिनों में मिलेगी। इसके बाद उन्हें उचित सलाह दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button