*अति- पिछड़ा की साझेदारी और सहयोग के बिना कोई भी सरकार बनना संभव नहीं : प्रेम कुमार चौधरी*

breaking News राजनीति

जितेन्द्र कुमार सिन्हा ::कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2023, परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेम कुमार चौधरी ने कहा कि अति- पिछड़ा की साझेदारी एवं सहयोग के बिना कोई भी सरकार संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर अति पिछड़ा समुदाय (लिंगायत और वोकलिंगा) ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में अहम भूमिका निभाई हैं, जिसका असर चुनाव परिणाम पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। राजनीतिक भागीदारी में अपने को हाशिए पर समझ रहे स्थानीय अति पिछड़ा समुदाय ने सत्तासीन राजनीतिक दल को हटाकर एक अच्छा संदेश देने का कार्य किया है।

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि आने वाले समय में अन्य राजनीतिक पार्टियां जो अति पिछड़ों को दरकिनार करेगी, वह सत्ता के शीर्ष तक नहीं पहुंचेगी। खासकर उन्होंने बिहार की राजनीति पर भी भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारी पार्टी में पहले भी यह संदेश दे रखा है कि निषाद राज के बगैर रामराज की परिकल्पना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि विकासशील स्वराज पार्टी जातीय जनगणना के मुद्दे पर सरकार से भिन्न है उनका आरोप है कि उनके समुदाय (मल्लाह) को 15 भागों में खंडित कर गणना की जा रही है, जो सरकार का एक प्रायोजित कार्यक्रम हम अति पिछड़ों को कमजोर करने का कृत्य है।
——–