ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उप्र का महोबा जिला कोरोना मुक्त, रिकवरी दर 98.5 फीसदी

उमेश कुमार कशेरा –लखनऊ, 21 जून । देश और दुनिया के तमाम हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश का महोबा जिला कोरोना मुक्त हो गया है। यहां पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना का केस नहीं आया है। यदि एक सप्ताह तक यहां पॉजिटिव केस नहीं आएंगे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले को पुरस्कृत करेंगे।

वहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 213 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। होम आइसोलेशन में 2,542 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, 478 मरीज स्वस्थ होकर घर चल चले गए हैं। यहां कुल 4,163 कोरोना के सक्रिय केस हैं। जबकि रिकवरी दर 98.5 फीसदी दर्ज हुई है। रविवार को यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी को टीम-09 ने समीक्षा बैठक में दी।

अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में 22 लाख 21 हजार 901 सैम्पल टेस्ट हुए हैं। वहीं, अब तक 05 करोड़ 54 लाख 86 हजार 198 कोविड टेस्ट हुए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने घोषणा की है कि किसी जिले में एक सप्ताह तक कोरोना केस नहीं आने पर उस जिले को पुरस्कृत करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!