अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डीजीपी केएस द्रिवेदी ने लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की, बैठक में मौजूद तमाम अफसरों को कई दिशा-निर्देश दिए…

यदि समस्या निस्तारण में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।डीजीपी केएस द्रिवेदी ने 08 मई को लोगों से भी अपील की थी कि वह पुलिस से जुड़ी अपनी समस्या लेकर उनके सामने आएं।

  • क्राइम कंट्रोल हमारी प्राथमिकता है।
  • शिकायतों निस्तारण किया जायेगा।
  • अपराध व अपराधियों से कोई समझौता नहीं।
  • बैठक में डीजीपी के अलावा डीआईजी राजेश कुमार,एसएसपी मनु महाराज समेत सिटी एसपी रहे मौजूद।

बिहार और पटना में बढ़ते क्राइम को लेकर पूरा पुलिस महकमा काफी चिंतित है।इसे लेकर बिहार के डीजीपी केएस द्रिवेदी ने बुधवार 09 मई को राजधानी पटना में समीक्षा बैठक की।समीक्षा बैठक पटना के आईजी कार्यालय में आयोजित की गई है।बैठक में डीजीपी के अलावा डीआईजी राजेश कुमार,एसएसपी मनु महाराज समेत सिटी एसपी मौजूद रहे।उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की तथा बैठक में मौजूद तमाम अफसरों को कई निर्देश दिये।आपको बतादें कि पिछले दिनों पूरे बिहार में क्राइम का ग्राफ अचानक बढ़ गया है।जिलों में ही नहीं,पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं।पिछले दिनों बिहटा में रेमंड शोम रूम में फायरिंग की घटना हुई थी।पटना के सीमावर्ती जिला वैशाली में सोमवार 07 मई को स्कूल में घुसकर शिक्षक को गोली मार दी गई थी।बढ़ते अपराध को पिछले दिनों सीएम ने भी चिंता प्रकट की थी।बढ़ते अपराध को देखते हुए 09 मई को डीजीपी केएस द्रिवेदी ने समीक्षा बैठक में स्पष्ट कहा कि अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगे।अपराध व अपराधियों से कोई समझौता नहीं।उन्होंने यह भी कहा कि क्राइम कंट्रोल हमारी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाए जाएंगे।डीजीपी ने बैठक में मौजूद पुलिसकर्मियों से पेंडिंग केसों की भी जानकारी ली।गौरतलब है कि डीजीपी केएस द्रिवेदी ने 08 मई को लोगों से भी अपील की थी कि वह पुलिस से जुड़ी अपनी समस्या लेकर उनके सामने आएं।शिकायतों निस्तारण किया जायेगा।यदि समस्या निस्तारण में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।पटना से पहले वैशाली और गया जिले में बढ़ते अपराध की उन्होंने समीक्षा की थी।डीजीपी की मंशा है कि रेंज स्तरीय समीक्षा के दौरान आम जनता भी उनके सामने शिकायत और सुझाव रखे।डीजीपी का मानना है कि इससे कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी एक्सपोज होंगे।जनता के सुझाव पुलिसिंग को और बेहतर बनाने में मददगार होंगे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!