राजनीति

नीतीश जी तो सरकार बनाने के लिए जीते हैं : सम्राट।..

सम्राट ने नीतीश को बताया डरपोक, कहा, डरने वाले चुनाव की बात नहीं करते।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डरपोक बताते हुए कहा कि नीतीश जी तो सरकार बनाने के लिए जीते हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो वे बिहार में चुनाव की घोषणा करें।

श्री चौधरी ने कहा कि डरने वाले चुनाव की बात नहीं करते । उन्होंने स्पष्ट कहा कि हारने वाले चुनाव से भागते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी डरे हुए है, क्योंकि वे भी जानते हैं कि उनका जनमत खत्म हो चुका है।

भाजपा नेता मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने एक राष्ट्र एक चुनाव की बात की है, ये उनके जनता की ताकत पर बनीं सरकार की ताकत बोल रही है, आपके जैसा डरपोक व्यक्ति जो राजनीति तौर पर चोरी छिपे सरकार बनाने वाले व्यक्ति ये नहीं समझ सकते हैं।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश जी आप तो सरकार बचाने के लिए जीते हैं, आपमें हिम्मत नहीं की चुनाव में जाएं।

उन्होंने कहा कि नीतीश जी आज कह रहे हैं कि देश के लोग डरे हुए हैं, जो गलत है। वास्तविकता है कि देश के लोग डरे हुए नहीं हैं। श्री चौधरी ने कहा कि जो ताकतवर होता है और जनता के बीच होता है वही चुनाव की बात करता है।

उन्होंने नीतीश को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो बिहार में चुनाव की घोषणा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!