प्रमुख खबरें

बिहार में 15 फरवरी, 2024 तक 45 लाख मैट्रीक टन धान की अधिप्राप्ति निर्धारित की गई है: डाॅ0 सुरेन्द्र प्रसाद यादव

आईटी सेक्टर और साईबर अपराध रोकने के दिशा में राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है: मो0 ईसराइल मंसुरी

पटना डेस्क:-बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के विचारोनुरूप सहकारिता मंत्री डाॅ0 सुरेन्द्र प्रसाद यादव एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मो0 इसराईल मंसुरी ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डाॅ0 सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि 15 फरवरी, 2024 तक राज्य में धान की अधिप्राप्ति 45 लाख मैट्रीक टन निर्धारित की गई है, और इसके लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। सभी पैक्सो को व्यवसायी गतिविधियों जैसे पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, इथनाॅल प्लांट, खाद बीज की दुकान, दवाई की दुकान आदि खोलने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। साथ हीं सभी पैक्सों में सहकारी बैंक की स्थापना संबंधी प्रयास चल रहे हैं। बिहार में सभी 8463 पैक्सो को।

कम्प्यूटराईजेशन से शीघ्र जोड़ने का कार्य किया जायेगा।
इन्होंने आगे कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए बिहार के सभी जिलों में सब्जी यूनियन की स्थापना की जायेगी जिससे किसानों को सीधा लाभ होगा। साथ ही साथ सब्जी का निर्यात दूसरे प्रदेशों में करने के लिए सुविधा प्रदान की जायेगी।

इस अवसर सूचना प्राद्योगिकी मंत्री मो0 इसराईल मंसुरी ने कहा कि बिहार को आईटी सेक्टर में मजबूती प्रदान करने के लिए और साइबर अपराध को रोकने तथा आईटी सेक्टर में साईबर सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्य चल रहे हैं। इसी के अन्तर्गत स्टार्ट अप पाॅलिसी, आईटी निवेश पाॅलिसी तथा साईबर सुरक्षा के लिए साईबर सिक्यूरिटी की मजबूती के लिए कार्य किये जा रहे हैं।
प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि अगले मंगलवार यानि 02 जनवरी, 2024 को सुनवाई कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री प्रो0 चन्द्रशेखर एवं पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग कलयाण विभाग की मंत्री श्रीमती अनीता देवी जी उपस्थित रहेंगे।
इन्होंने ने आगे यह भी बताया कि लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन मंत्री द्वय के समक्ष रखा जिसे सुनकर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग और जिला के पदाधिकारियों को दी गई।
इस अवसर पर राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद एवं प्रदेश महासचिव संजय यादव भी मंत्री द्वय के साथ सुनवाई कार्यक्रम में शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button