किशनगंज : बाल मंदिर रोड में एक फर्म में वाणिज्य कर विभाग के द्वारा की गई जांच
निरीक्षण के दौरान गोदाम में रखे सामग्री का भी मिलान किया जा रहा था। जिसमें वर्तमान में उक्त फार्म के द्वारा टैक्स दिया जा रहा है या नहीं यह भी जांच की गई

किशनगंज, 19 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, शहर के पुरबपाली बाल मंदिर रोड स्थित शोभा आयरन एंड स्टील के फर्म में शनिवार को वाणिज्य कर विभाग के द्वारा टैक्स को लेकर जांच की गई। वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अर्जुन कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर बंदना वशिष्ट जांच के लिए पहुंची थी। टीम 11 बजे सुबह के करीब पहुंची थी। करीब चार से पांच घंटे तक निरीक्षण की गई। जिसमे बारीकी से कागजातों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान गोदाम में रखे सामग्री का भी मिलान किया जा रहा था। जिसमें वर्तमान में उक्त फार्म के द्वारा टैक्स दिया जा रहा है या नहीं यह भी जांच की गई। जांच से पूरे फार्म में हड़कंप मचा रहा। असिस्टेंट कमिश्नर अर्जुन कुमार ने बताया कि टीम बारीकी दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। फार्म के दस्तावेजों मे कर भुगतान को लेकर दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। वाणिज्य कर विभाग पटना मुख्यालय के निर्देश पर निरीक्षण किया गया है।