किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ खगड़ा कैंप में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस
योगा एक्टिविटी तथा टॉक ऑन फिजिकल एवं मेन्टल फिटनेस के विषय पर उपस्थित सभी प्रहरी एवं परिवार कल्याण केंद्र के सदस्यों को मोना औल अध्यक्षा परिवार कल्याण केंद्र ने संबोधित किया
किशनगंज, 21 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सेक्टर मुख्यालय खगड़ा कैंप में अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को योग दिवस मनाया गया।इसके अलावे 17वीं वाहिनी, 132वीं वाहिनी व 175वीं वाहिनी ने संयुक्त रूप से योगा का भव्य आयोजन किया। जिसमें मोना औल अध्यक्षा, सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय परिवार कल्याण केंद्र शामिल हुई। योगाभ्यास के आयोजन के दौरान श्रीमती मोना औल अध्यक्षा परिवार कल्याण केंद्र ने योगा के विषय पर उपस्थित सभी प्रहरी एवंम परिवार कल्याण केंद्र के सदस्यों को संबोधित किया और इंसान को अपनी शारीरिक दक्षता के साथ साथ मानसिक रूप से फिट रहने के लिए योगा की महत्ता के बारे में बताया। साथ ही योगा करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।