ताजा खबर
चौक-चौराहे एवं बस्ती में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रैली, रंगोली, रात्रि चौपाल, चुनावी पाठशाला, मतदाता शपथ इत्यादि कार्यक्रमों के माध्यम से सभी मतदाताओं से 6 नवम्बर को मतदान करने की अपील।..
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना के निदेशानुसार बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में 66 प्रतिशत वीटीआर को ध्यान में रखते हुए हर चौक-चौराहे एवं बस्ती में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रैली, रंगोली, रात्रि चौपाल, चुनावी पाठशाला, मतदाता शपथ इत्यादि कार्यक्रमों के माध्यम से सभी मतदाताओं से 6 नवम्बर को मतदान करने की अपील की जा रही है।
मतदाताओं की सहायता हेतु #Voter #Helpline 1950 कार्यरत है जिसपर निर्वाचकों को हर तरह की सहायता उपलब्ध करायी जा रही है।
मेरा वोट–मेरा अधिकार,
मतदान जरूर करेंगे हम!