ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सघन वाहन चेकिंग अभियान चला।

मीठापुर से बैरिया तक हुई कड़ी जांच।
13 वाहनों से ₹34500 के जुर्माना राशि की हुई वसूली।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद –अपर जिला परिवहन पदाधिकारी पटना के नेतृत्व में मीठापुर से बैरिया तक बसों की जांच की गई। आदेश का उल्लंघन करने के कारण 13 बसों से कुल ₹34500 के जुर्माना राशि की वसूली की गई है। विदित हो कि आईएसबीटी बैरिया से ही नालंदा ,नवादा ,शेखपुरा एवं जमुई के बसों का आज से परिचालन सुनिश्चित कराया जाना है। इस अभियान में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक आदि शामिल थे।