किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : विधानसभा चुनाव को लेकर शरारती तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश

क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने दिए कई अहम निर्देश

किशनगंज,11अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शांति और निष्पक्ष माहौल बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। शनिवार को एसडीपीओ-वन गौतम कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में अभी से सतर्कता बरतते हुए शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें। ऐसे व्यक्तियों की थाना-वार सूची तैयार की जाए और उन पर लगातार निगरानी रखी जाए। एसडीपीओ ने गुंडा पंजी की सूची को शीघ्र फाइनल करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रलोभन देने या माहौल प्रभावित करने के लिए शराब का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए शराब तस्करों पर विशेष निगरानी रखी जाए। सीमा क्षेत्रों में वाहनों की जांच अभियान को तेज किया जाए और सभी चेक पोस्टों पर प्रतिदिन वाहन जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि थाना आने वाले फरियादियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें तथा सीमावर्ती थानों के प्रभारी विशेष रूप से सतर्क रहें ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से पहले ही निपटा जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!