किशनगंज : तकनीकी पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक, विकास योजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश

किशनगंज,25जुलाई(के.स.)। जिला समाहरणालय स्थित सभगार में शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिले के सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रहे निर्माण एवं विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में भवन निर्माण विभाग, नगर परिषद, विद्युत विभाग, लघु सिंचाई, कृषि विपणन यार्ड, ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य तकनीकी इकाइयों की योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभाग को कार्यों में गति लाने, पारदर्शिता बनाए रखने तथा समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रमुख बिंदु एवं निर्देश:
- ठाकुरगंज अवर निबंधन कार्यालय में डी-टाइप आवास निर्माण हेतु पत्राचार हो चुका है, चारदीवारी निर्माण कार्य प्रारंभ है।
- बहादुरगंज में चयनित स्थल पर वृक्ष हटाने हेतु वन विभाग को पत्राचार किया गया है।
- अतिक्रमण हटाने हेतु अंचलाधिकारी बहादुरगंज को निर्देशित किया गया।
- छठ घाट निर्माण (डुमरिया-वार्ड 28 व वार्ड 30) को अगस्त अंत तक पूर्ण करने का निर्देश।
- स्ट्रीट लाइट मरम्मती व अधिष्ठापना कार्य प्रगति पर; 605 मरम्मत पूर्ण, 4282 नई लाइटों की स्थापना जारी।
- खेल भवन के पीछे पार्क निर्माण मुख्यमंत्री समग्र योजना के अंतर्गत प्रगति पर।
- कटारमनी व शीतला झील जलकर योजना वर्षा के कारण बाधित।
- महेशबथना में ओबीसी कन्या आवासीय स्कूल निर्माण दो पालियों में कार्यरत, शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।
- कृषि विपणन यार्ड (फेज-2) की 36% प्रगति; 18 फरवरी 2026 तक लक्ष्य।
- निर्वाचन 2025 से पूर्व सभी सड़कों व नालों का निर्माण पूर्ण करने का स्पष्ट आदेश।
- खनन रिपोर्ट व रॉयल्टी भुगतान में तेजी लाने के निर्देश।
- बहादुरगंज (लौचा) पशु चिकित्सालय निर्माण भूमि अभाव के कारण लंबित, भूमि उपलब्ध कराने का आदेश।
- ठाकुरगंज (चुरलीहाट) पशु चिकित्सालय निर्माण कार्य प्रगति पर, विलंब के कारण संवेदक डिबार।
जिम्मेदारी और अनुशासन पर विशेष जोर
जिलाधिकारी विशाल राज ने दो टूक कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को उत्तरदायित्वपूर्ण कार्यशैली अपनाने का निर्देश देते हुए कहा कि अनियमितता की स्थिति में कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।
यह बैठक जिले में समेकित और सुनियोजित विकास की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह