अररिया : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विशेष क्रेडिट कैंप का किया गया आयोजन, 267 जीविका समूहों के बीच 3,91,000 का ऋण किया वितरित।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, निबंधन सह परामर्श केंद्र अररिया में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विशेष क्रेडिट कैंप का आयोजन अग्रणी जिला बैंक शाखा अररिया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त मानोज कुमार ने कहा कि साख जमा अनुपात में अररिया जिले का स्थान राज्य भर में द्वितीय हैं। जिस पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की एवं बैंकों को विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का आग्रह भी किया। ताकि आगामी वित्तीय वर्ष में जिले के प्रदर्शन में और सुधार आ सके। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिया कि विभिन्न लंबित सरकारी योजनाओं का निष्पादन समय पर करें। साथ ही साथ सभी लोगों को वित्तीय साक्षरता भी प्रदान करें। लोगों में साक्षरता की कमी रहने के कारण उनके द्वारा आवेदन सही-सही नहीं भरा जाता है, इस क्षेत्र में बैंकों को अधिक से अधिक सहयोग करने की आवश्यकता है। उप विकास आयुक्त ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए बैंकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा वित्तीय समावेशन कैंप आयोजित करने की आवश्यकता जताई एवं प्रत्येक लाभुक को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक रहने को कहा। अग्रणी बैंक प्रबंधक कुंदन कुमार ने जिले के बैंकों के पिछले वित्तीय वर्ष के प्रदर्शन से सभा को अवगत कराया और आगामी वित्तीय वर्ष में और अच्छा प्रदर्शन करने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्राहकों से आग्रह किया कि वे बैंकों से लिया गया ऋण का भुगतान समय पर करें। अन्यथा, सीआई बिल खराब होने की परिस्थिति में वे भविष्य में मिलने वाले वित्तीय लाभ से वंचित रह जाएंगे। उप विकास आयुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 267 जीविका समूहों के बीच 3,91,000/- का ऋण वितरित किया गया। इसके अलावा अन्य ऋण योजनाओं के अंतर्गत भी लाभुकों के बीच उप विकास आयुक्त द्वारा लगभग 36 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र एवं चेक का वितरण किया गया साथ ही साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक के अधिकारियों, ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों एवं जीविका की दीदियों को भी पुरस्कृत किया गया। उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, जिला गव्य विकास पदाधिकारी पीके गुप्ता, जिला उद्योग महाप्रबंधक अनिल कुमार मंडल, जिला योजना प्रबंधक, जीविका श्रीमती अनुराधा चंद्रा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अंजय कुमार, मुख्य प्रबंधक, एसबीआई, क्षेत्रीय कार्यालय गणेशी रजक एवं वित्तीय साक्षरता सलाहकार राम नारायण प्रसाद भगत भी उपस्थित थे।