ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण के संबंध में सूचना।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-*१* . पंचायती राज विभाग, बिहार के द्वारा पटना जिला हेतु अनुशंसित कुल 143 (एक सौ तैंतालीस) अभ्यर्थियों की सूची एवं अभिलेख उपलब्ध कराई गई है।

*२* .सफल अभ्यर्थियों की सूची पटना जिले के बेवसाईट https://patna.nic.in पर उपलब्ध है।

*३* .उक्त के परिप्रेक्ष्य में सभी सफल अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि वे निम्न कागजातों के साथ *दिनांक 20.07.2022 (बुधवार) को पूर्वाह्न 10 बजे हिन्दी भवन, छज्जूबाग के परिसर भूतल स्थित “ऑडिटोरियम हॉल”* में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे ताकि उनके सभी वांछित कागजातों का *सत्यापन* किया जा सके तथा जाँच में सभी कागजात सही पाये जाने पर *औपबंधिक नियुक्ति पत्र* का वितरण किया जायेगा।

*४* .जो अभ्यर्थी दिनांक 20.07.2022 को उपस्थित नहीं हो पायेंगे उनके सभी वांछित कागजातों का सत्यापन दिनांक 21.07.2022 को किया जायेगा तथा *जाँच में सभी कागजात सही पाये जाने पर* औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा।

*५* . *आवश्यक कागजात* :

1. पहचान पत्र मूल के साथ छायाप्रति (आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट)

2. शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ छायाप्रति (मैट्रिक / इंटर)

4. आवसीय प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ छायाप्रति

5. जाति प्रमाण पत्र/ क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र की छाया प्रति ।

6. सभी प्रमाण-पत्र सही है तथा गलत पाए जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी से संबंधित शपथ पत्र ।

7. असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मूल में।

8. विवाह में दहेज नहीं लेने एवं देने से संबंधित शपथ पत्र मूल में।

9. न्यायालय में किसी भी प्रकार का मुकदमा लंबित नहीं रहने का शपथ पत्र मूल में।

10. शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अवैध / फर्जी नहीं होने से संबंधित शपथ पत्र मूल में।

11. चरित्र प्रमाण पत्र

12. पूर्व में नियोजित /पदस्थापित कार्यालय से अनापति प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।

13. तीन पासपोर्ट साईज फोटो ।

यह अनुशंसा माननीय उच्च न्यायालय, पटना में दायर एल०पी०ए० संख्या- 276 / 2020 में पारित होने वाले आदेश के फलाफल से प्रभावित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button