इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में पहुंचे के उद्योग मंत्री।…
निवेश के लिए बिहार सबसे आदर्श राज्य
उद्यमियों को निवेश की बेहतर सुविधा देने के लिए बिहार है तैयार – समीर महासेठ
त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-नई दिल्ली, 42 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ बिहार पवेलियन पहुंचे एवं बिहार पवेलियन में लगे प्रदर्शनी के स्टालों का भ्रमण किया l
समीर महासेठ पवेलियन में लोगों की भीड़ देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर किया l उन्होंने सभी स्टॉल पर जाकर प्रदर्शनी लगाने वाले उद्यमियों से उनके उत्पाद एवं मेले में उनके उत्पाद की लोगों से मिल रहे रिस्पॉन्स के बारे में जानकारी ली तथा उन्हे प्रोत्साहित किया l साथ ही इस बार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत आए बिहार के उद्यमियों एवं स्टार्टअप से मेले के अनुभव के बारे में भी पूछा l सभी प्रदर्शक अपनी प्रदर्शनी एवं बिक्री को लेकर काफी उत्साहित एवं खुश नजर आए l
उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए समीर महासेठ ने कहा कि वर्तमान समय में निवेश के लिए बिहार सबसे आदर्श राज्य बन कर उभरा है एवं उद्यमियों को निवेश की बेहतर सुविधा देने के लिए बिहार सदैव तैयार है l पिछले 10 वर्षों में बिहार में निवेश के लिए आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाओं में चहुमुखी विकास हुआ है l
बिहार पवेलियन के स्टॉल संचालकों से बड़े ही आत्मीयता से मिलते हुए उद्योग मंत्री ने उनसे कहा कि आप अपने उत्पाद को आप बिहार के जिस क्षेत्र से आते हैं वहां से जोड़कर भी आगे बढ़े ताकि आपके उत्पाद के विश्व में मधुबनी पेंटिंग,भागलपुरी सिल्क आदि की तरह ही खास पहचाना बना सके एवं बिहार का नाम विश्व में रौशन होता रहे l
दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर 2023 तक चलने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार मंडप को इस बार बिहार पेवेलियन में मिथिला पेंटिंग एवं भागलपुरी सिल्क के अलावा बिहार के उभरते हुए उद्यमियों एवं स्टार्टअप उद्यमियों को खास अवसर दिया गया है ताकि उनके उत्पाद को भारतीय अंतर राष्ट्रीय व्यापर मेला के माध्यम से अंतर राष्ट्रीय मंच मिल सके l
बिहार पवेलियन में एमएसएमई, स्टार्टअप आदि विभाग का लाउंज है जहां पर संबंधित अधिकारी यहां आने वाले विजीटर्स एवं इन्वेस्टर्स को इन्वेस्ट इन बिहार एवं बिहार है तैयार के मूल मंत्र के साथ बिहार में निवेश के बेहतर परिस्थिति के बारे में रोज जानकारी दे रहे हैं l
इस बार बिहार पवेलियन में 57 स्टॉल लगाए गए हैं l इन स्टॉल को एमएसएमई, स्टार्टअप, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी, पीएमएफएमई तथा हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट एवं खादी के स्टॉल के रुप में बांटा गया है तथा इनसे जुड़े बिहार के उद्यमियों को स्टॉल मुहैया कराया गया है l
बिहार पवेलियन में आज सभी स्टॉल पर काफी भीड़ थी l ऑर्गेनिक सरसों तेल एवं ऑर्गेनिक सत्तू के स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई एवं लोगों ने जमकर खरीदारी किया l इसके आलावा सिकी कला के उत्पाद, बिहार व्यंजन उत्पाद , बैंबू हैंडीक्राफ्ट, मिथिला पेंटिंग, भागलपुरी सिल्क एवं ऑर्गेनिक सरसों तेल के स्टॉल पर लोगों ने जमकर खरीदारी करते दिखे l