पटना डेस्क/भारत पर्यटन, पटना कार्यालय, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने राज्य के राजगीर और पटना में “स्वयं और समाज के लिए योग” थीम पर मेगा इवेंट “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024” सफलतापूर्वक मनाया।
इस अवसर पर, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों जैसे ट्रैवल ट्रेड, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री, गाइड, युवा पर्यटन क्लब के सदस्य, स्कूल के छात्र , राज्य सरकार के अधिकारी, अलग विभागों के कर्मचारी, युवा और आम नागरिकों ने राजगीर और पटना में योग सत्र में भाग लिया, जिसका आयोजन भारत पर्यटन, पटना कार्यालय द्वारा किया गयाथा।
यह कार्यक्रम राजगीर के पांडु पोखर पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों ने योग सत्र में भाग लिया और पटना में, यह कार्यक्रम इंडियाटूरिज्म पटना कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ 75 से अधिक प्रतिभागियों ने इस योगसत्र में भाग लिया और योग और कल्याण के लाभों का अनुभव करने का अवसर प्राप्त करके इस कार्यक्रम के वैश्विक उत्सव में योगदान दिया और भारत का मान बढाया।
बिहार में इन दोनों स्थानों पर इस कार्यक्रम के संचालन एवं सफल आयोजन के लिए इंडिया टूरिज्म पटना कार्यालय के पर्यटनअधिकारी अजीत लाल का योगदान रहा। साथ ही कौलेश कुमार का भी का प्रयास सराहनीय रहा,जिन्होंने राजगीर और नालंदा के पर्यटन हितधारकों की ओर से इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग और योगदान दिया।
***