किशनगंज में चौथे दिन भी जारी रही आयकर विभाग की छापेमारी
प्रमुख कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई, जब्त किए गए दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

किशनगंज,01सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के एक प्रतिष्ठित उद्योगपति और कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई ने पूरे शहर में हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं व कथित काले धन से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, अब तक की कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। एक संदिग्ध लैपटॉप को लेकर भी चर्चा है, जिसमें कारोबारी के वित्तीय लेन-देन और निवेश से संबंधित संवेदनशील जानकारी होने की संभावना है।
फोरेंसिक टीम कर रही है जांच
जब्त दस्तावेजों और डिवाइस की बारीकी से जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है। वहीं, विभाग के अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है।
नई जांच एजेंसी भी हुई शामिल
सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई में अब एक अतिरिक्त जांच एजेंसी को भी शामिल किया गया है, जिससे यह मामला और गंभीर माना जा रहा है। छापेमारी के दौरान कारोबारी से जुड़े एक व्यक्ति से भी पूछताछ की गई है।
शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म
यह कार्रवाई नेमचंद रोड, भगत टोली, धर्मशाला रोड और पश्चिमपाली जैसे क्षेत्रों में चल रही है, जिससे शहर के चौक-चौराहों पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। आमजन और कारोबारी वर्ग में इस कार्रवाई को लेकर विशेष उत्सुकता देखी जा रही है।