राज्य

एमएसएमई मंत्रालय पटना की ओर से जमुई में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना/जमुई-सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा सोमवार(18-09-2023) को सिमुलतला स्थित ग्राम भारती, जमुई स्थित सभागार में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के अनुसूचित जन-जाति वर्ग के लिए प्रतिभागिगण, उद्यमिगण इत्यादि ने भाग लिया।

यह कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य, उद्यमियों / भावी उद्यमियों/ छात्रों/ छात्राओ के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध मे विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य मे, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओ के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था।

कार्यक्रम का उदघाटन आए हुए मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस., निदेशक, एमएसएमई-ड़ीएफओ, पटना, विशिष्ट अतिथि डॉ. राजीव रंजन, प्राचार्य,सिमुलतला आवासीय विद्यालय,जिला-जमुई एवं विशेषज्ञ के रूप में धीरेंद्र कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबन्धक , एसबीआई, जमुई, महेंद्र प्रसाद, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र, जमुई, बिमल कुमार झा, निदेशक, ग्राम समिति, सिमुलतला, राकेश कुमार,अद्यक्ष, जुमई जिला चैंबर औफ़ कॉमर्स, झाझा, जमुई ने कियाI कार्यक्रम संयोजन एवं समन्वयन सहायक निदेशक सम्राट झा ने किया I
मौके पर सम्राट झा, सहायक निदेशक ने कार्यक्रम उदेश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये उद्यमिता का महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी। अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र मे आगे बढ्ने हेतु उत्शाहवर्धन एवं आपने अनुभावों से उचित मार्गदर्शन दिया I वहीँ, जिला उद्योग केन्द्र, बिहार सरकार, जमुई के उद्योग विस्तार पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने उधमियों एवं भावी उद्यमियों को बिहार राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री क्लस्टर योजना एवं जिला में प्रधान मंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम सफलता मे जिला उद्योग केन्द्र की भूमिका के बारे मे जानकारी दी एवं जमुई जिला मे विभिन्न औधोगिक सम्भावनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। जबकि धीरेंद्र कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, एसबीआई, जमुई ने जिला में चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओ मे बैंको द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको द्वारा चलाये जाने वाली अन्य स्कीम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। मौके पर प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस., निदेशक, एमएसएमई-ड़ीएफओ, पटना ने संबोधित करते हुए प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान वीडियो प्रेजेंटेशन उद्यमियों को दिखाया गया साथ ही भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं जैसे माय एमएसएमई, उधम पंजीकरण,चैम्पियन पोर्टल के द्वारा जैसे “आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ”, पीएमएस स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस का मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन,एमएसई –सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गयी ।
**

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!