किशनगंज : 47 लाख जब्ती मामले में आयकर विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी
मामले में जब्त किए गए रुपये को पुलिस के द्वारा आयकर विभाग को सुपुर्द किया गया। वही पुलिस अभिरक्षा में रुपये को आयकर विभाग की टीम के द्वारा केंद्र सरकार के खाते में जमा करवाये गए हैं
किशनगंज, 26 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 23 जून को रामपुर चेक पोस्ट के समीप एक कार से से 47 लाख रुपये जब्ती मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर आयकर अधिकारी पूर्णिया अपेश कुमार झा की अगुवाई में टीम बुधवार को किशनगंज पहुंची। मामले में जब्त किए गए रुपये को पुलिस के द्वारा आयकर विभाग को सुपुर्द किया गया। वही पुलिस अभिरक्षा में रुपये को आयकर विभाग की टीम के द्वारा केंद्र सरकार के खाते में जमा करवाये गए हैं। आयकर अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम आगे की प्रक्रिया के लिए पहुंची है। रुपये बरामदगी के बाद एसपी सागर कुमार ने आयकर विभाग की टीम को सूचित किया था। इसके बाद टीम पहली बार 22 जून को किशनगंज पहुंची थी। इसके बाद दूसरी बार बुधवार को पहुंची। टीम में आयकर अधिकारी अपेश कुमार झा, आयकर निरीक्षक भागलपुर मयंक किशोर, आयकर निरीक्षक पूर्णिया आनंद कुमार शामिल थे। वही विभागीय प्रक्रिया के दौरान ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौजूद थे। वही अब तक की जांच में क्या बातें खुल कर सामने आयी है। इसे जांच को लेकर फिलहाल गोपनीय रखा गया है।पुलिस अपने स्तर से भी जांच कर रही है तो आयकर विभाग की टीम भी अपने स्तर से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।