किशनगंज: बड़े उद्योगपति के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम

किशनगंज,30अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के एक नामचीन उद्योगपति के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। विभाग की यह कार्रवाई पिछले 19 घंटों से लगातार चल रही है। शुक्रवार सुबह शुरू हुई रेड देर रात तक जारी रही, और मात्र तीन से चार घंटे के विराम के बाद शनिवार सुबह एक बार फिर आयकर विभाग की टीम सक्रिय हो गई।
सूत्रों के अनुसार, कारोबारी के किशनगंज स्थित कार्यालयों, गोदामों और आवासीय परिसरों के अलावा बंगाल के कुछ ठिकानों पर भी समन्वित रूप से कार्रवाई की जा रही है। पहले दिन तकरीबन 16 घंटे की कार्रवाई के बाद देर शाम कुछ विभागीय वाहनों की आवाजाही देखी गई थी, लेकिन शनिवार सुबह से दोबारा पूरी तैयारी के साथ छापेमारी शुरू हो गई।
गौरतलब है कि जांच टीम को अब तक जिन दस्तावेजों की तलाश थी, उनकी गहनता से जांच अब तक पूरी नहीं हो पाई है। बैंकिंग लेन-देन और वित्तीय रिकॉर्ड्स की भी बारीकी से छानबीन की जा रही है। कुछ संदिग्ध दस्तावेजों की तकनीकी जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है। टीम हर दस्तावेज की बारीकी से जांच कर रही है ताकि कोई अहम साक्ष्य छूट न जाए।
इस पूरे घटनाक्रम पर आयकर विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। दूसरी ओर, शहर में इस छापेमारी की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। चौक-चौराहों और कारोबारी हलकों में यह कार्रवाई सुर्खियों में बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पटना समेत अन्य बड़े शहरों से पहुंची आयकर अधिकारियों की विशेष टीम द्वारा की जा रही है। पहले दिन ही एक दर्जन से अधिक स्थानों पर एक साथ रेड की गई थी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है।