वारदात – अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन का शटर काटकर उड़ाए लाखो रुपये।…..
गुड्डू कुमार सिंह :-आरा.। सदर अनुमंडल अंतर्गत गड़हनी थाना क्षेत्र के आरा पीरों मुख्य मार्ग स्थित गडहनी स्टेशन अगिआंव मोड के समीप गुरूवार की देर रात्रि मे एक एसबीआई के एटीएम को एटीएम चोरों द्वारा काट लिया गया। तथा बैंक की सूचना के अनुसार ₹6.9 लाख एटीएम में थे, चोरी कर लिया गया ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वार सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर ली गई है।
जिसमें अपराधियों का वीडियो प्राप्त हुआ है। और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।जल्दी कांड का उद्वेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि इस मामले मे एक और बात सामने आई है की सभी एटीएम में इमरजेंसी अलार्म सिस्टम होता है जिससे पूर्व में भी कई बार एचडीएफसी में हम लोग तुरंत सूचना मिली और घटना को फेल कर दिया गया था। लेकिन यहां पर ग्रामीण इलाके में इनकी कोई सेफ्टी व्यवस्था नहीं थी जो की आरबीआई के दिशानिर्देश के विपरित है।इसको हम लोग इंश्योरेंस कंपनी और उच्चाधिकार को लिख रहे।