दानापुर अनुमण्डल अंतर्गत सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक तौर पर अभियान चलाया गया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर प्रदीप सिंह एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर दीक्षा के नेतृत्व में आज दानापुर अनुमण्डल अंतर्गत सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक तौर पर अभियान चलाया गया। सड़क पर किए गए अवैध निर्माण को बड़े पैमाने पर तोड़ा गया, अवैध रूप से सड़क पर पार्क की गई गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया एवं अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया। सड़क पर किए जा रहे अवैध निर्माण को चिन्हित कर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा नोटिस कर कार्रवाई की जाएगी। अभियान में अनुमंडल, नगर परिषद दानापुर, परिवहन विभाग, प्रखंड एवं अंचल के अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहे। 41 वाहनों पर 7,42,000 ₹ जुर्माना लगाया गया एवं अतिक्रमण में उपयोग किए गए सामग्री यथा बालू, गिट्टी, होर्डिंग, अवैध झोपड़ी, टीन शेड आदि को नगर परिषद द्वारा जब्त किया गया।