राज्य

*कांटाटोली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का उद्घाटन: उप महापौर के प्रयासों से आदर्श विद्यालय बनने की ओर एक और कदम*

ओम प्रकाश कुमार/कांटाटोली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने का उप महापौर के प्रथम कार्यकाल में किया गया वादा आज एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुँच गया। अपने उप महापौर निधि एवं अन्य मदों से विद्यालय में अनेक कार्य कराए गए, जिनमें क्लासरूम के लिए भवन निर्माण, बच्चों के वार्षिक कार्यक्रमों के लिए स्टेज का निर्माण, शेड का निर्माण और पूरे विद्यालय परिसर में पेवर्स ब्लॉक लगाने का काम शामिल है। इसके अलावा, पीने के पानी के लिए बोरिंग की व्यवस्था भी नगर निगम के द्वारा कराई गई।

पिछले वर्ष उप महापौर निधि से विद्यालय में भवन, शेड और स्टेज के निर्माण का शिलान्यास किया गया था, जिसका उद्घाटन आज विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। उद्घाटन के अवसर पर उप महापौर ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति को देखकर अपनी संतुष्टि जाहिर की और बताया कि दस वर्ष पहले विद्यालय की स्थिति और आज की स्थिति में बहुत बड़ा अंतर आ चुका है, जिससे उन्हें सुखद अनुभूति प्राप्त हो रही है।

उद्घाटन समारोह के बाद विद्यालय परिसर में बच्चों और शिक्षकगणों के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल बेतूल जी, पूर्व उपाध्यक्ष महोदय सहित कई शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।

यह सब प्रयास विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उप महापौर के इन प्रयासों से विद्यालय के बच्चों को एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्राप्त हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!