किशनगंज : शतप्रतिशत मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षार्थियों का टीकाकरण के लिए महाअभियान आज, तैयारी पूरी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर से लोगों को स्थाई निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। संक्रमण की गति को बढ़ावा नहीं मिले, इस उद्देश्य से जिले में शतप्रतिशत मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षार्थियों का टीकाकरण महा अभियान का आयोजन रविवार को किया गया है। साथ ही कोविड-19 वैक्सीनेशन के साथ जाँच की रफ्तार भी तेज कर दी गई। बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि बिना टीकाकरण के किसी भी बच्चे को परीक्षा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। इसको देखते हुए ज्यादा से ज्यादा मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस कार्य में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रधानाध्यापक के साथ समीक्षा करके शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार एक साथ शहरी और ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जाना है। इस महाभियान वैक्सीनेशन ड्राइव को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जिला में 220 वैक्सीनेशन साइट का गठन किया गया है। प्रत्येक साइट पर 15+ के कम से कम 200 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया जाना है। जिसके लिए 225 एएनएम, 225 वेरिफायर तथा 78 पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। सिविल सर्जन ने कहा कि ज्यादा मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षार्थियों का टीकाकरण को ध्यान में रखकर सत्रों के पुनर्मूल्यांकन किया गया है। वैसे इलाके जहां अब तक टीकाकरण का प्रतिशत कम रहा है वहां प्राथमिकता के आधार पर सत्र संचालित किया गया है। स्वास्थ्य केन्द्रों सहित उच्च विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों में टीकाकारण कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण के साथ पंचायत क्षेत्र के गांवों में वहां के किसी विद्यालय, भवन या अन्य सार्वजनिक भवनों में एकत्रित 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के साथ-साथ संक्रमण से जागरूक भी किया जा रहा है। इसे लेकर सभी प्रखंडों में सघन जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है। कहा जीविका, आशा, आंगनबाड़ी सेविका सहित शिक्षक, आवास सहायक, विकास मित्र सहित अन्य को जागरूकता अभियान में शामिल किया गया है। टीकाकरण के दौरान सत्र पर लाभुकों के 30 मिनट ठहराव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
DM ने जिलावासियों से अपील की है कि समाज को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। साथ ही अभिभावकों से भी अनुरोध है की वे अपने 15 वर्ष से ऊपर के सभी पारिवारिक सदस्य का टीकाकरण अवश्य करवाएं। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया और इससे समाज और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है। जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीन ना सिर्फ पूर्णतः सुरक्षित है बल्कि, इस घातक महामारी से बचाव के लिए काफी प्रभावी है। यही नहीं, कोविड से बचाव के लिए सबसे बेहतर और कारगर उपाय भी है। इससे ना सिर्फ कोई एक व्यक्ति विशेष सुरक्षित होगा बल्कि, पूरा समुदाय सुरक्षित होगा। सभी लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। सभी टीकाकरण केन्दों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन वाइल की व्यवस्था की गई है। वहीं,ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। ताकि सभी लाभार्थी सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन ले सकें और अधिकाधिक युवाओं का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने सभी जिलेवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क का उपयोग करें। अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ जमा न करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें एवं अपना तथा अपने परिवार का ख्याल रखें। आयोजित अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी डॉ अदित्य प्रकाश ने संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अभियान में शामिल करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अभियान की सफलता में जनप्रतिनिधियों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को प्रखंड प्रशासन की मदद से अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रेरित किया जाना चाहिये। ताकि उनका समुचित सहयोग प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से बढ़-चढ़ कर अभियान में भाग लेने की अपील करते हुए अपने क्षेत्र में शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को समुचित सहयोग प्रदान करने की बात कही।