District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सीबीआई की टीम पहुंची किशनगंज, सृजन घोटाला के आरोपी के घर सीबीआई ने चस्पाया इस्तेहार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सृजन घोटाला के मामले में सीबीआई की टीम सोमवार को दिल्ली से किशनगंज पहुंची। सीबीआई की टीम सृजन घोटाला के मुख्य आरोपी के सुभाषपल्ली स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी। बैंक ऑफ बड़ौदा पूर्णिया के तत्कालीन चीफ मैनेजर नैयर आलम सृजन घोटाले मामले के आरोपी है। नैयर आलम के खिलाफ सृजन घोटाला को लेकर लंबे समय से सीबीआई मे मामला चल रहा है। वही तत्कालीन बैंक मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ सीबीआई न्यायालय के द्वारा गैर जमानती वारंट निर्गत किया गया था। वे लंबे समय से फरार चलने के कारण सीबीआई की टीम न्यायालय का इश्तेहार लेकर दिल्ली से सोमवार की शाम किशनगंज पहुंची थी।सीबीआई सदर थाने की पुलिस के सहयोग से सुभाषपल्ली स्थित तत्कालीन बैंक प्रबंधक के आवास पर डुगडुगी लेकर इश्तेहार लगाने पहुंची। डुगडुगी की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुट गई। सीबीआई टीम के अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया के बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ सृजन घोटाला को लेकर लंबे समय से सीबीआई में मामला चल रहा है। जिसके बाद से ही चीफ मैनेजर फरार चल रहे थे। सीबीआई कोर्ट ने तत्कालीन चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी निर्गत किया था। वही कोर्ट के इश्तेहार उनके घर के बाहर चिपकाया गया है। वहीं लंबे समय से फरार होने के बाद कोर्ट ऑफ स्पेशल जज सीबीआई-!! पटना ने इश्तेहार चिपकाकर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है। सीबीआई टीम के साथ सदर थाने के अवर निरीक्षक राहुल कुमार भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button