ताजा खबर

सरकार ने अनंत सिंह को दोषमुक्त नहीं किया, यह मामला न्यायालय के अधिकार क्षेत्र का है – अशोक चैधरी

जमीन सर्वे से जमीनी विवाद से संबंधित आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी: सुमित कुमार सिंह।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना:-शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चैधरी एवं माननीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ मौजूद रहे।
इस दौरान माननीय मंत्री श्री अशोक चैधरी ने कहा कि वीआईपी प्रमुख श्री मुकेश सहनी से हमारी मुलाकात का कोई राजनीतिक निहितार्थ नहीं है। निजी कारणों से उनके पिता के श्राद्धकर्म में मैं शामिल नहीं हो सका था इसलिए बीते दिनों हमनें उनसे मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। मोकामा के पूर्व विधायक श्री अनंत सिंह की रिहाई पर उन्होंने कहा कि राजद को अगर हाईकोर्ट के फैसले से आपत्ति है तो उन्हें आगे अपील में जाने से कौन रोक रहा है। राजद के आरोपों पर श्री अशोक चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने श्री अनंत सिंह को दोषमुक्त नहीं किया है, यह मामला न्यायालय के अधिकार क्षेत्र का है। माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जमीनी विवाद के कारण ही ज्यादातर आपराधिक घटनाएं होती हैं। जमीन संबंधित विवाद को समाप्त करने के लिए जमीन सर्वे कराना बेहद आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके पास बेनामी सम्पत्ति है केवल उन्हें ही जमीन सर्वे से परेशानी हो रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button