मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 27 एवम 28 अगस्त को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन सजग।डीएम ने सभी अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने का दिया निर्देश।…..

किया किया अपील….
गुड्डु कुमार सिंह :-भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 27 एवम 28अगस्त को भारी वर्षा *को** *लेकर रेड* *अलर्ट जारी किया है,वही नेपाल क्षेत्र में भी भारी बारिश होने की भी संभावना* *है* । *डीएम** *अरविन्द कुमार वर्मा ने मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी रेड अलर्ट के आलोक में सभी जिला एवम* *प्रखंड स्तरीय* *पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगले दो-तीन दिनों तक 24 घंटे विशेष सतर्कता बरते एवम ऐतिहातन* *सभी आवश्यक तैयारियां कर लेंगे। उन्होंने सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भारी वर्षा की संभावना के आलोक में जिले के सभी तटबंधों एवम नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखेंगे एवम नियमिय रूप से लगातार जिला मुख्यालय को सूचित करते रहेंगे। उन्होंने जिला वासियो को भारी वर्षा के दौरान सजग रहने की अपील करते हुए कहा है कि नदियों के किनारे से दूर रहेंगे एवम बच्चो को भी नदियों एवम जलजमाव वाले क्षेत्रों से* *दूर* *रखेगे । उन्होंने कहा कि सजग रहे,सतर्क रहें परंतु किसी भी प्रकार के अफवाहों से जरूर दूर रहे। वज्रपात की संभावना को देखते हुए भारी वर्षा के दौरान जहाँ तक हो सके घर से बाहर नही निकले।आपदा एवम परेशानी की स्थिति में सहायता एवम सूचना के लिए जिला आपदा केंद्र के दूरभाष नंबर 06276…222576 पर सम्पर्क करें। ।*