District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : होली के मद्देनजर सदर पुलिस ने ड्रोन से चलाया सर्च आपरेशन, 100 लीटर जवा किया नष्ट शराब तस्करों में मचा हड़कंप।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, होली को देखते हुए SP डॉ एनामुल हक मेंगनु के निर्देश सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू के नेतृत्व में लगातार शराब की छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को SI सुबोध कुमार के नेतृत्व में महेशबथना, गाछपढा, आदिवासी टोला, खरी बस्ती, ऋषि टोला में छापेमारी अभियान चला 100 लीटर जवा गुड़ देशी शराब नष्ट किया गया। सोमवार को सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू ने जानकारी देते हुए बताया कि SP के निर्देश पर शराब बेचने वाले और पीने वाले पर अब पुलिस की पैनी नजर ड्रोन कैमरा के माध्यम से की जा रही है। ड्रोन कैमरा के माध्यम से ही महेशबथना और गाछपढा इत्यादि अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब बनाने के ठिकानों पर सदर पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है। सर्च ऑपरेशन के दरमियान सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू ने बताया कि किसी भी कीमत पर शराब बनाने वाले और शराब पीने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। शराब पीने वाले अब छुपकर शराब पीने लगे हैं, ड्रोन से सब इंगत हो रही है। थानाध्यक्ष श्री हिमांशू ने साफ शब्दों में शराब बनाने वाले, बेचनेवाले और शराब पीनेवाले को हिदायत दिया है कि वे अपना रूटीन बंद कर दें अन्यथा जेल के अंदर उमर बीतानी होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!