किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भाजपा एमएलसी डॉ जायसवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनें सिक्किम के BJP प्रदेश प्रभारी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के कुछ समय बाद ही सीमांचल के बीजेपी नेता एवं एमएलसी दिलीप कुमार जायसवाल को सिक्किम का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सिक्किम का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। बिहार बीजेपी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पूर्णिया और किशनगंज दौरे में डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। शाह के दौरे के सभी इंतजामों के मुख्य कर्ता-धर्ता वही थे। डॉ जायसवाल किशनगंज से आते हैं। वे बीजेपी के एमएलसी हैं। इसी साल हुए बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी को हराकर वे तीसरी बार एमएलसी बने थे। नीतीश कुमार के नेतृ्त्व वाली एनडीए सरकार में वे उपमुख्य सचेतक और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भी रहे। दिलीप कुमार जायसवाल की गिनती सीमाचंल में बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है। खास बात ये है कि वे सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलते हैं और मुस्लिम बाहुल्य इलाके में भी बीजेपी का दबदबा बनाने में कामयाब रहे। दिलीप कुमार जायसवाल को बीजेपी में राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी मिलने से सीमांचल का दबदबा बढ़ गया है। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे को सफल बनाने में डॉ जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई थी। शाह उनके घर भी गए थे। अब उन्हें सिक्किम का प्रदेश प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इस पूर्वोत्तर राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। 2019 में हुए चुनाव में सिक्किम में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। हालांकि, बाद में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। इससे 32 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बन गई। दिलीप कुमार जायसवाल सिक्किम में बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे। आगामी चुनाव में बीजेपी को राज्य में पूर्ण बहुमत से जिताना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!