राजनीति

वर्ष 2005 में बिहार की जनता के प्रेम और आशीर्वाद से आदरणीय नीतीश कुमार जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की बागडोर संभाली तथा अपने 17 वर्ष के कार्यकाल में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से कैसे वंचित एवं दलित समाज सबल हो, सशक्त हो इसके लिए माननीय नेता ने अब तक के कार्यकाल में योजनाओं का निर्माण एवं बजट का प्रावधान किया और योजनाओं को धरातल पर उतारा है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –मंत्री श्री अशोक चौधरी ने ये बात आज सासाराम के सेमरी, नटवार, खनिता, कुछिला के दलित टोलों में एवं परसोथुआ पहुंचकर स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कही।

श्री चौधरी ने कहा कि बड़ी बड़ी राजनैतिक पार्टियां हैं जो दलितों और पिछड़ों के कल्याण की बात करते हैं, उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की बात करते हैं लेकिन योजनाओं का निर्माण नहीं करते, वहीँ माननीय नेता की सोच है कि वर्षों से हाशिए पर पडे़ अतिपिछड़ा एवं अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के लोगों को सशक्त और मजबूत करने के बाद ही कल्याणकारी राज्य की स्थापना के लक्ष्य को पूर्ण कर पायेंगे।

श्री चौधरी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार दूरदर्शी हैं और प्रदेश की जनता के विकास के प्रति अति संवेदनशील भी हैं। वे बाबा साहब, बापू और पटेल की राह पर चलने वाले पूरे देश में कमज़ोर वर्ग, दलितों, वंचितों एवं अतिपिछड़ों के एक मात्र नायक हैं। हमारे नेता ने आरक्षण एवं शिक्षा के साथ दलितों एवं अतिपिछड़ों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण किया है। माननीय नेता ने जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति तथा अतिपिछड़ा परिवार से आने वाले हमारे युवा साथियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना जैसी कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण एवं सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करवाया और यह प्रक्रिया अनवरत जारी है। जहाँ वर्ष 2004-05 में पूरे समाज कल्याण विभाग का बजट 40.48 करोड़ हुआ करता था माननीय नेता ने आज मात्र अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का बजट 2 हज़ार करोड़ से अधिक करने का कार्य किया है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि हमें अपने सशक्त नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है कि वे अतिपिछड़ों, महिलाओं, महादलितों एवं अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक हितों की रक्षा करने में पूर्णतः सक्षम हैं।
मंत्री अशोक चौधरी ने अंत में आगामी 5 नवम्बर 2023 को पटना के भेटनरी कॉलेज के मैदान में आयोजित भीम संसद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय जनता से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पटना आने की अपील की।

इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री जमा खान, पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, पूर्व विधायक अरुणा देवी, प्रमिला सिंह, आलोक सिंह, रोहतास जेडीयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा सहित अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।
…………….

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!