चाय की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को हर संभव सहायता दिया जाएगा।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-माननीय कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत जी ने कहा कि किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार में मखाना, ड्रैगन फ्रूट, अनानास और चाय की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को हर संभव सहायता दिया जाएगा। इन फसलों के लिए विशेष योजना किर्यांवित की जायेगी। फसलों के लिए उपयुक्त कृषि यंत्र किसानों को अनुदानित दर पर सुलभ कराया जायेगा तथा उत्पाद के लिए बाज़ार की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही, अगर किसानों को योजना में किसी पदाधिकारी से सहयोग नहीं किए जाने की शिकायत मिलने पर उस पदाधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
निवेशकों के साथ बैठक में लगभग 20 से अधिक प्रसिद्ध उद्योगपति उपस्थित थे। जिनका चाय के क्षेत्र में बड़े बड़े प्रसंकरण इकाई दार्जिलिंग एवं अन्य स्थानों पर कार्यरत है। सभी ने माननीय कृषि मंत्री के इस पहल का स्वागत किया एवं बड़ी मात्रा में निवेश का भरोसा दिलाया।
बैठक में उपस्थित निवेशकों ने कहा कि इस तरह की पहल पहले कभी नही हुई। अगर सरकार सहयोग को तैयार है तो किशनगंज चाय के क्षेत्र में एक बहूत बड़ा हब के रूप में विकसित हो जायेगा।