ताजा खबर
पलासी पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में प्रतिबंधित इसकफ सिरप की बरामद ।

दिलीप बिश्वास पलासी / अररिया
पलासी थाना में पदस्थापित पुअनि सियाराम महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जब हम दलबल के साथ सरकारी गाड़ी से दिवा गस्ती में था ।इसी बीच पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष महोदय द्वारा सूचना मिली कि चंदन कुमार विश्वास मेडिकल स्टोर कलियागंज में कोरेक्स बेच रहा है ।सत्यापन के लिए कलियागंज मेडिकल हाॅल पहुंचा और दुकान की तलासी लिया ।तलासी के क्रम में 17 बोतल इस कफ सिरप प्रति बोतल 100 एम एल कुल 1.700 लीटर बरामद किया ।चंदन कुमार विश्वास पिता जगदीश विश्वास ग्राम बेलसरी को प्रतिबंधित कोडिन युक्त इसकफ बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।